पटना, फरवरी 18 -- नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर स्थित एक निजी स्कूल के प्राचार्य उपेंद्र कुमार से व्हाट्सएप पर 5 लाख रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। प्राचार्य ने सोमवार को इसकी लिखित शिकायत नौबतपुर थाने में की है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले आरोपित राजेश कुमार के पुत्र शिवम कुमार (19) को गिरफ्तार कर लिया है। प्राचार्य ने बताया कि पिछले दो दिनों से व्हाट्सएप पर उनसे बतौर रंगदारी पांच लाख की मांग की गई। उनका आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर बाजार में अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...