बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- फोटो: राजेश जदयू: सोहसराय स्थित किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवांशु कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते छात्र जदयू नेता राजेश कुमार। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। छात्र जदयू के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार को किसान कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. डॉ. दिवांशु कुमार से मुलाकात की। कॉलेज के शैक्षणिक माहौल और छात्रों से जुड़ीं समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्राचार्य ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए छात्रहित में हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। मौके पर अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...