गया, अगस्त 18 -- अखिल भारतीय भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गया कॉलेज के प्राचार्य सतीश चंद्रा से मिला। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पेश किए गए देशविरोधी नुक्कड़ नाटक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 15 अगस्त को दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक पंकज कुमार ने छात्रों के साथ प्रस्तुत नाटक स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला व देशविरोधी था। प्राचार्य ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस मामले में एक जांच समिति गठित की जाएगी। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में एबीवीपी गया कॉलेज इकाई के अध्यक्ष राहुल सिंह, मंत्री चंदन कुमार व उपाध्यक्ष सचिन कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...