मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- डीएवी पीजी कॉलेज में बीए तृतीय सेमेस्टर के एक छात्र ने प्राचार्य पर सात हजार रुपये फीस जमा नहीं करने पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कॉलेज परिसर में तेल छिड़क कर कर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर कई छात्रों ने पीड़ित छात्र को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस गया था। छात्र को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया और वहां से उसे मेरठ भेज दिया गया और मेरठ से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उधर कॉलेज में इस घटना से क्षुब्ध होकर भाजपा व रालोद से जुड़े छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। बुढ़ाना पुलिस ने छात्र की बहन की तहरीर पर प्राचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर घटना के बाद से प्राचार्य फरार हो गया। प्राचार्य का मोबाइल भ...