जामताड़ा, मई 21 -- प्राचार्य सुशील मरांडी के निधन पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जताया शोक, कहा यह अपूरणीय क्षति जामताड़ा। प्रतिनिधि जिले के शिक्षा क्षेत्र को उस समय गहरा आघात पहुंचा जब जेबीसी प्लस टू स्कूल के सम्मानित प्रधानाध्यापक और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुशील मरांडी का इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से आसनसोल के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में भर्ती थे। जहां सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनका इलाज चल रहा था। शिक्षा के प्रति समर्पण और अनुशासन के प्रतीक रहे सुशील मरांडी के निधन से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरा जिला शोकाकुल है। इस दुखद घटना पर राज्य सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है। डॉ अंसारी स्वयं आसनसोल अस्पताल पहु...