संभल, फरवरी 24 -- एक कालेज की दलित समाज की महिला प्रोफेसर ने कालेज के प्राचार्य व प्रोफेसर के खिलाफ छह फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। रविवार को दलित समाज ने गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया और प्रदर्शन किया। दलित समाज के लोग काफी संख्या में स्टेशन रोड स्थित गांधी पार्क में इकटठे हुए। सभी को सीओ के लिए ज्ञापन सौंपना था, लेकिन सीओ के न होने पर उन्होंने प्राचार्य व प्रोफेसर की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कालेज की दलित महिला प्रोफेसर द्वारा प्राचार्य व प्रोफेसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए करीब दो सप्ताह से अधिक हो गए, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है। जबकि कालेज की प्रबंध समिति ने दोनों को निलंबित भी कर दिया है। इस घटना से दोनों की दलित ...