भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता प्राचार्य बनाए गये मारवाड़ी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह व मनोविज्ञान विभाग के हेड डॉ. अवधेश रजक को गुरुवार को आयोजित समारोह में कॉलेज शिक्षक संघ द्वारा सम्मानित किया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. शरद चंद्र राय ने प्राचार्य बने डॉ. सुधीर व डॉ. अवधेश को बधाई दी। वहीं यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट टीचर्स एसोसिएशन के सचिव विवेक हिंद ने भी इस मौके पर प्राचार्य बने शिक्षकों को बधाई दी। जबकि इस मौके पर टीएमबीयू के क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल, प्रो. बृजभूषण तिवारी, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. स्वस्तिका दास, डॉ. कमला पाढ़ी, डॉ. आशीष मिश्रा, डॉ. अक्षय रंजन, डॉ. बासुकी कुमार, डॉ. सुपिंदर यादव आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...