बलिया, दिसम्बर 4 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व प्रसिद्ध मौसम वैज्ञानिक व गांधी महाविद्यालय मिडढा (बेरूआरबारी) के संस्थापक, पद्मश्री डॉ. जगदीश शुक्ल ने गुरुवार को गांधी महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. शुक्ल ने कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था, प्रशासनिक कार्यप्रणाली तथा परिसर के समग्र विकास को बारीकी से परखा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापकों से औपचारिक मुलाकात की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज में चल रही शैक्षणिक योजनाओं, विद्यार्थियों की प्रगति, शोध कार्यों तथा परिसर की आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा किया और शिक्षकों से कॉलेज के विकास के लिए उनके सुझाव मांगा। प्राध्यापकों ने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, अधोसंरचना के विस्तार, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला सुविधाओं को मजबूत करने तथा छात्रों के लिए नई गतिविधियां शुरू ...