सिद्धार्थ, जुलाई 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्य परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कुलपति प्रो. कविता शाह से मिला। इस मौके पर महाविद्यालयों के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान संबंधी ज्ञापन सौंपा। कुलपति से मिले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व परिषद के अध्यक्ष डॉ. गोविंद शरण सिंह ने किया। अवगत कराया कि वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत हुई परीक्षाओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं, जिसके कारण वे अगली कक्षा में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। उनके लिए बैक पेपर की मांग की। बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र अब तक न बनने के कारण वे समर्थ पोर्टल पर निर्धारित अंतिम तिथि 30 जुलाई तक प्रवेश...