मुरादाबाद, अगस्त 20 -- हिंदू कॉलेज में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से संबद्ध अशासकीय महाविद्यालयों की प्राचार्यों की ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में बैठक हुई। इसमें विवि की प्राचार्य परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्राचार्य परिषद के पदाधिकारियों के रूप में अध्यक्ष पद पर हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत का चुनाव किया गया। उपाध्यक्ष पद पर साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद के प्राचार्य प्रो. बलराम सिंह व आरएसएम कॉलेज, धामपुर की प्राचार्य प्रो. रश्मि रावल शर्मा का चयन किया गया। इसी तरह सचिव पद के लिए जेएस हिंदू कॉलेज अमरोहा के प्राचार्य प्रो. वीर वीरेंद्र सिंह, सह सचिव के लि एसबीडी कॉलेज धामपुर की प्रो. पूनम चौहान चयनित की गईं। कोषाध्यक्ष के लिए एमजीएम कॉलेज संभल के प्राचार्य प्रो. योगेंद्र सिंह का मनोनयन किया गया। सभी चयनित पदाधिकारियों ...