छपरा, मई 28 -- छपरा। डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज में प्राचार्य पद से हटाने के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कॉलेज के तदर्थ समिति के सचिव प्रो विश्वामित्र पांडेय ने डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह को कॉलेज के प्राचार्य पद से मुक्त कर दिया था एवं डॉ विवेकानंद तिवारी को कॉलेज का प्राचार्य बना दिया था जिसे डॉक्टर नागेश्वर प्रसाद सिंह ने सीडब्ल्यूजेसी के द्वारा चुनौती दी। उच्च न्यायालय पटना की अवकाश कालीन पीठ के न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार ने डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह के अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अधिवक्ता विंध्याचल राय ,कुलाधिपति के अधिवक्ता राजीव रंजन कुमार पांडे एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिवक्ता हरिमोहन मिश्रा को सुनने के बाद तदर्थ समिति के सचिव के आदेश को स्थगित कर दिया है और सचिव को न...