पटना, फरवरी 18 -- फतुहा स्थित एसकेएमवी कॉलेज में मंगलवार को प्रिंसिपल की कुर्सी के लिए दो प्राचार्यों में जमकर बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। अंत में दोनों प्राचार्यों को पुलिस थाने पर ले आई। दरअसल 4 दिसंबर को जारी शासी निकाय बैठक के बाद सचिव के आदेश से एसकेएमवी कॉलेज के नए प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रो. रामकिशोर प्रसाद को नियुक्त कर दिया गया। तब से अब तक वे इस पद पर काबिज हैं। वहीं निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो. रघुवंश प्रसाद सिंह ने शासी निकाय की बैठक को चुनौती देते हुए पीपीयू के कुलपति से शिकायत की। कुलपति ने अपने पत्रांक-297/25 के आलोक में उस बैठक को अवैध करार देते हुए पूर्व की तरह यथावत् स्थिति रखे जाने का निर्देश जारी कर दिया। इसी पत्र के आलोक में मंगलवार को दोनों प्राचार्य आपस में भिड़ गए और कॉलेज में हंगाम...