फिरोजाबाद, जून 7 -- शिकोहाबाद। नारायण महाविद्यालय की एमएससी की छात्राओं के उत्पीड़न के मामले में महाविद्यालय के प्राचार्य ने आरोपी विभागाध्यक्ष को नोटिस जारी कर उनसे बिंदुवार जवाब मांगा है लेकिन जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष ने प्राचार्य के नोटिस को रिसीव नहीं किया है। प्राचार्य ने नोटिस की कॉपी व रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षाधिकारी को भेजी है। नारायण महाविद्यालय की एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने तत्कालीन जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि शिक्षक ने फेल करने की धमकी देते हुए छात्राओं के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए थे। छात्राओं ने शिकायती पत्र के माध्यम से शिक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसडीएम को एक गुमनाम शिकायती पत्र भेजा था। गुमनाम पत्र से छात्राओं के आरोपों के बाद से शिक्षक महाविद्यालय से गायब हो गए थे। व...