चतरा, अप्रैल 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद ने सदर थाना को आवेदन देकर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि वह उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य है। एसडीओ के यहां 4 अप्रैल को दानदाता प्रतिनिधि का चयन कियाजाना था। बैठक की समाप्ति के बाद एसडीओ साहब जैसे ही कार्यालय से बाहर निकले वैसे ही कुमुद वर्मा, अभिजात वर्मा और उनके साथ लबलु ने उसके साथ मारपीट किया और कहा कि प्राचार्य रहना है कि नहीं, इसके साथ ही उत्तेजित होकर कॉलर पकड़कर एसडीओ कार्यालय से निकालकर मारपीट एवं गाली गलौज करने लगे। इसी बीच दानदाता सदस्य दिनेश कुमार व अन्य लोगों ने उसे बचाया। उन्होंने जांच करते हुए उचित न्याय दिलाने एवं सूरक्षा देने की मांग की है। आरोप निराधार- कुमुद वर्मा ...