सिद्धार्थ, जुलाई 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में सेवारत सह आचार्य की डिग्री का मामला खुलने पर डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने सख्ती दिखाते हुए प्राचार्य से रिपोर्ट तलब की थी। डीएम की सख्ती पर प्राचार्य ने मामले की समिति द्वारा जांच कराने की बात कही थी लेकिन अब प्राचार्य ने यूटर्न ले लिया है। उन्होंने पीएचडी डिग्री जैसे गंभीर मामले की जांच कराए बगैर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। दरअसल, मेडिकल कॉलेज में सेवारत एक सह आचार्य की पीएचडी डिग्री चर्चा का विषय बना है। सह आचार्य ने प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2013 से 2021 तक लेक्चरर/असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी करते हुए वर्ष 2021 में मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर, मध्य प्रदेश से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। यह डिग्री उन्होंने एनओसी व स्टडी लीव लिए बगैर हास...