मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजकीयकृत महिला शिल्प कला भवन प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य ने सोमवार को नगर थाने में बरामद सामान को लौटाने के लिए आवेदन दिया है। थानेदार को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते 24 अक्तूबर को विद्यालय के पुस्तकालय से पंखा, वॉल सेलिंग और बिजली के अन्य उपकरण चोर कर लिए गए थे। इसकी शिकायत अगले दिन नगर थाने में की गई थी। इसमें कुछ सामान को पुलिस ने बरामद किया था। इसको विद्यालय को वापस किया जाए। इधर, नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...