दुमका, जुलाई 16 -- मसलिया, प्रतिनिधि।प्लास टू उच्च विद्यालय मसलिया के प्राचार्य डॉ कौशल कुमार ने मंगलवार को जनता दरबार में प्रखंड प्रमुख वासुदेव टुडू को एक आवेदन पत्र देकर लंबे अरसे से बंद पड़े कौशल विकास केंद्र को विद्यालय से हटाने का अनुरोध किया है। इस संबंध में प्राचार्य डॉ कौशल कुमार ने वर्ष 2023 से विद्यालय के एक हॉलनुमा कमरे को सिलाई कटाई के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में लिया गया है। कहा है लगभग एक वर्ष तक प्रशिक्षण केंद्र संचालन के बाद विगत वर्षों से प्रशिक्षण केंद्र बंद है। बंद कमरे में सिलाई मशीन एवं अन्य सामग्री रखा हुआ है। जिस कारण नए सत्र में कमरे के अभाव में छात्र छात्राओं के पठन पाठन कार्य बाधित हो रहा है। साथ ही कहा कि विद्यालय में केंद्र संचालन हेतु संचालक द्वारा विद्यालय के रख रखाव हेतु सरकार से प्राप्त राशि का पांच प्रतिशत...