देवरिया, दिसम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के मद्देनजर शुक्रवार को प्राचार्य ने पीआईसीयू का निरीक्षण किया। उन्होंने फर्श टूटा देख उसके मरम्मत का निर्देश दिया। साथ ही नए पीआईसीयू चालू करने में आ रही कमियों को दूर करने पर बात की। पुराने भवन के कमरों को अच्छी तरह से बंद करने का निर्देश दिया। इस दौरान पीआईसीयू में शिफ्टवाइज अलग-अलग उपस्थिति पंजिका बनाने का निर्देश दिया। प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल दोपहर में सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा, डॉ. जमाल हैदर, डॉ. संजय भट्ट, पीआईसीयू के नोडल डॉ. आरके श्रीवास्तव, सुरक्षा के नोडल डॉ. एसएस द्विवेदी के साथ नए पीआईसीयू पहुंचीं। उन्होंने कमियों को देखा और उसे दूर करने पर विचार किया। इसके बाद एक्स-रे सेंटर होते बढ़ीं तो गैलरी में खाली कमरों का फाटक...