बिहारशरीफ, जून 27 -- इनसे सीखें : प्राचार्य ने अपने वेतन की राशि से बच्चों व रसोईयों को दिलायी पोशाक नौरंगा स्कूल प्रशासन ने गरीब व असहाय बच्चों को सहयोग करने का लिया निर्णय एमडीएम का भोजन बेहतर बनाने पर स्कूल की रसोईयों को बीईओ ने किया सम्मानित फोटो : नौरंगा स्कूल : बिन्द प्रखंड के नौरंगा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को ड्रेस उपलब्ध करातीं मुखिया प्रतिमा कुमारी व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के नौरंगा प्राथमिक विद्यालय में नामांकित गरीब व लाचार बच्चों के बीच गुरुवार को स्कूल ड्रेस, कॉपी-पेंसिल व साबुन का वितरण किया गया। प्राचार्य मनोज कुमार ने अपने वेतन की राशि से असहाय बच्चों को ड्रेस के साथ शैक्षणिक सामाग्री दी। साथ ही, मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालय में बेहतर भोजन बनाने पर रसोईया को भी ड्रेस उपलब्ध कराया गया। बीईओ दिलीप कुम...