कानपुर, दिसम्बर 5 -- वीएसएसडी कॉलेज के प्राचार्य पद से निलंबित किए गए प्रो. बिपिनचंद्र कौशिक के मामले में कानपुर विश्वविद्यालय प्राचार्य परिषद (कूपा) का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मुलाकात करेगा। परिषद की ओर से शुक्रवार को कुलपति से मुलाकात का समय भी मांगा गया है। परिषद के पदाधिकारियों ने प्रो. कौशिक का पक्ष सुने बिना विवि से निलंबन अनुमति दिए जाने पर भी सवाल उठाए हैं। कानपुर विश्वविद्यालय प्राचार्य परिषद उप्र विवि के नियमों की विसंगतियों को खत्म कराने के लिए एक बार फिर एकजुटता की तैयारी कर रहा है। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से प्रबंधन ने आयोग से नियुक्त प्राचार्य पर निलंबन की कार्रवाई की है, इससे सभी अनुदानित कॉलेज के शिक्षक-कर्मचारी में भय व्याप्त है। परिषद के महामंत्री प्रो. वीके कटियार ने बताया कि परिषद को इस मामले में कॉलेज ...