शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गन्ना किसान डिग्री कॉलेज पुवायां की प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत संरचना और प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने पर चर्चा की गई। कॉलेज में फर्नीचर, विद्युत उपकरण, शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक रिक्त पदों की स्थिति और कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि के विषयों की समीक्षा की गई। डीएम ने कॉलेज के बीएससी एग्रीकल्चर और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बीए पाठ्यक्रम में गृह विज्ञान, इतिहास और शिक्षा शास्त्र विषय जोड़ने तथा संस्कृत विषय हटाने की कार्रवाई करने को कहा। विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कराने के लिए प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने और मानक के अनुसार प्रयोगशाला व कक्षों...