मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर। बिहार विवि सेवा आयोग की तरफ से चयनित 23 स्थायी प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को सभी प्राचार्यों ने अपने-अपने अनुमंडल विवि में जमा कर दिये हैं। राजभवन से जारी गाइडलाइन में प्राचार्यों को अपने-अपने च्वाइस के अनुमंडल भरकर देने थे। इसके बाद लॉटरी से प्राचार्यों का नियुक्ति की जानी है। सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा च्वाइस मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के लिये आये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...