गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- मोदीनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एमएम डिग्री कॉलेज में प्राचार्य कार्यालय के सामने मंगलवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। उनकी मांग थी कि जब तक प्राचार्य को नहीं हटाया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा। एमएम डिग्री कॉलेज परिसर में 15 दिन पहले एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री चिरायू शर्मा के साथ मारपीट हुई थी। इस मामले में प्राचार्य सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। आरोप है कि कॉलेज में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती में धांधली हुई है। उन्होंने प्राचार्य को तुरंत निलंबित करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...