अल्मोड़ा, फरवरी 2 -- अल्मोड़ा। डायट के प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। यहां आभा गैड़ा, ललित पांडे, शिवराज तड़ागी, कुंदन धींगा, ममता धींगा, बसंती गैड़ा, रमाकांत शर्मा, गोविंद रावत, डॉ. प्रकाश पंत, महेंद्र भंडारी, रमेश रावत, डॉ. दीपा जलाल, डॉ. सरिता पाण्डे, डॉ. हेमलता धामी, प्रकाश चंद्र आर्या, डॉ. कमलेश सिराड़ी, डॉ. भुवन पांडे, उमेश मिश्र, खिमुली देवड़ी, ललित मोहन लोहनी, मीना कैड़ा, किशन भंडारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...