दरभंगा, सितम्बर 21 -- दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अलका झा को घंटों बंधक बनाए रखने और उनके कार्यालय में भारी तोड़फोड़ करने के मामले में कॉलेज प्रशासन की ओर से बेंता थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर में 56 यूजी छात्रों को नामजद किया गया है। इनके अलावा कई अज्ञात छात्रों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। आगामी दो अक्टूबर तक यूजी की सभी कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। सभी यूजी छात्रावासों को भी खाली करा दिया गया है। शनिवार को प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित कॉलेज अकादमिक काउंसिल की बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय होने के बाद कार्रवाई की गई। बैठक में प्राचार्य ने काउंसिल के सभी सदस्यों को गत गुरुवार को उनके साथ की गई अमर्यादित व्यवहार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रों ने सभी को सेंटअप करने सहित पांच सूत्र...