भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने मंगलवार को बरारी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज की जमीन पर संचालित दो विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज में शव रखने के लिए कमरा नहीं मिला तो वहीं विभाग की जमीन के अतिक्रमण का प्रयास होना पाया। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे प्राचार्य बरारी रोड स्थित एनॉटामी विभाग व फार्माकोलॉजी के नए विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि विभाग में शव रखने के लिए कमरा नहीं बना है। ऐसे में शव को रखने के लिए तत्काल की कमरे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं विभाग के पीछे एक स्कूल द्वारा दो जगह पर पिलर लगाकर गेट लगाया जाना पाया। प्राचार्य ने पूछताछ में पाया कि स्कूल द्वारा मेडिकल कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने तत्काल ही स्कूल द्वारा ...