बक्सर, फरवरी 3 -- पेज तीन के लिए ---- शिकायत राजपुर के मनोहरपुर गांव में रविवार की रात हुई घटना साढ़े तीन लाख के गहने व पौने दो लाख नकद की चोरी बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना के मनोहरपुर गांव में तारा शिवशंकर कॉलेज तियरा के प्राचार्य घर से चोरों ने एक घर से साढ़े तीन लाख का गहना और पौने दो लाख नकद सहित अन्य सामान चुरा लिया। गृहस्वामी ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मनोहरपुर निवासी प्राचार्य धनंजय पांडेय के मुताबिक बीते रविवार को वे सपरिवार बक्सर स्थित घर पर थे। गांव वाले घर पर कोई नहीं था और वह बंद था। सोमवार की सुबह जब उनका पुत्र सरस्वती पूजा के लिए गांव पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से खोलने के बावजूद अंदर से बंद है। संदेहवश उसने पड़ोसी की छत पर जाकर अपनी छत देखी तो ग्रिल उठा हुआ पाया। इसके ब...