कुशीनगर, नवम्बर 4 -- पडरौना, निज संवाददाता। जनपद मुख्यालय पर संयुक्त जिला चिकित्सालय से संबद्ध स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी कक्ष का सोमवार को प्राचार्य ने औचक निरीक्षण किया। उस दौरान दो स्वास्थ्यकर्मी गैरहाजिर थे। प्राचार्य ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी। चूंकि मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में 24 घंटे शिफ्टवार डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती रहती है। आपात स्थिति में आने वाले मरीजों का समय पर इलाज न हो पाए या डॉक्टर अथवा पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद न रहें तो विवाद होने के साथ-साथ मरीज की जान को भी खतरा रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने सोमवार को दोपहर में इमरजेंसी का निरीक्षण किया। वहां एक महिला एवं एक पुरुष पेसेंट हेल्पर बिना सूचना दिए गैरहाजिर थे। इस पर प्राचार्य ने ना...