जामताड़ा, मई 21 -- प्राचार्य के निधन पर डीसी ने जताया शोक, समाहरणालय सभागार में शोकसभा आयोजित जामताड़ा। प्रतिनिधि समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जेबीसी 2 उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य स्व सुशील मरांडी के असामयिक निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। डीसी सहित वरीय अधिकारियों एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। वही डीसी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि विगत 12 मई को स्व मरांडी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। अस्पताल में इलाजरत थे एवं इलाज के क्रम में सोमवार 19 मई को उनका निधन हो गया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स ...