संभल, मई 15 -- एसएम कालेज के प्राचार्य डा़ दानवीर सिंह यादव व एसएम कालेज प्रबंध समिति के बीच मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार की रात गेस्ट हाउस वाले स्टेशन रोड के गेट पर एक सूचना चस्पा की गई। जिसमें उनका कालेज में प्रवेश वर्जित होना बताया गया। सूचना एसएम कालेज चन्दौसी की ओर से चस्पा की गई है। जिसमें कहा गया है कि महाविद्यालय के प्राचार्य डा़ दानवीर सिंह यादव के खिलाफ 23 अप्रैल को कालेज की एक महिला प्रोफेसर की शिकायत के संबंध में दोषी पाया गया है तथा दंड देने की अनुशंसा की गई है। जिसके चलते कालेज प्रबंध समिति ने 5 मई को प्राचार्य डा़ दानवीर सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। प्राचार्य के यह कृत्य अनुशंसा का संज्ञान समिति की बैठक में लिया गया कि इस कृत्य से कालेज की प्रतिष्ठा व छवि को गहरा आघात पहुंचा है। जिसके चलत...