मुजफ्फरपुर, मार्च 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार के कॉलेजों में रिक्त रह गए प्राचार्यों के पद पर फिर से बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए विवि सेवा आयोग विज्ञापन निकालकर रिक्तियां जारी करेगा। आयोग के सदस्य प्रो. अनिल सिन्हा का कहना है कि कई संवर्गों में सीटें खाली रह गई हैं, उनके लिए बाद में रिक्तियां जारी होंगी। बिहार विवि सेवा आयोग ने सूबे के 173 कॉलेजों में प्राचार्य पद के लिए रिक्तियां जारी की थीं। इन रक्तियों के स्थान पर 116 नियमित प्राचार्यों की बहाली की गई। बीआरएबीयू में 32 सीटों की रिक्तियां जारी की गई थीं। बिहार विवि से 13 शिक्षकों को चयन हुआ है। चयनित उम्मीदवारों को अभी विवि का आवंटन नहीं किया गया है। विवि सेवा आयोग के सदस्य का कहना है कि एक से दो दिन में विश्वविद्यलायों का आवंटन कर दिया जाएगा। बिहार विवि से चयनि...