धनबाद, मई 30 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज डिग्री कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के कुर्सी प्रकरण में आज एक माह बीतने के बावजूद आचार्य कक्षा का ताला नहीं खुल पाया है। कॉलेज में शिक्षकों के दो गुटों में अपने-अपने प्राचार्य बनाने को लेकर 30 अप्रैल को मारपीट हो गई थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी और विधि-व्यवस्था का हवाला देते हुए एसडीओ के कहने पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के कक्ष में ताला जड़ दिया था। विवाद को सलटाने को लेकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि सामने आए। इसके बाद भी कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो भी कॉलेज पहुंचे और पंचायत प्रतिनिधियों व कॉलेज के शिक्षकों के साथ बैठक की और दोनों प्राचार्य के विवाद को लेकर कॉलेज के मापदंडों के अनुसार रासु चंद्र महतो और जीवाधन महतो के कागजात की जांच का जिम्मा पंचायत प्रतिनिधियों को ...