लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। हिंदुस्तान ओलंपियाड ने देशभर में छात्रों के बीच अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि छात्रों के आत्मविश्वास, बौद्धिक क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक सोच को निखारने का एक सशक्त मंच बनकर उभरा है। लखीसराय जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं संचालकों ने एक स्वर में इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे बच्चों के भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया है। डीपीएस बड़हिया के प्रिंसिपल कन्हैया सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान ओलंपियाड छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर देता है। इससे न केवल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे नियमित स्कूल पाठ्यक्रम से आगे बढ़कर अपनी शैक्षणिक क्षमताओं को भी विकसित कर पाते हैं। विद्यालय को अपने छात्रों के अच्छे प्रदर्शन पर गर्व होत...