मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित नियमित प्राचार्यों के दस्तावेजों की जांच के लिए बनी कमेटी को गलत बताते हुए राजभवन से शिकायत की गई है। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के जिला सचिव कंचन विद्रोही ने शिकायत करते हुए कहा है कि विवि प्रशासन ने 26 अप्रैल को प्राचार्यों के दस्तावेजों की जांच के लिए जो कमेटी बनाई है उसमें अध्यक्ष को छोड़कर सभी सदस्य सहायक प्राध्यापक हैं। कहा है कि कमेटी के सदस्य प्राचार्य पद की योग्यता नहीं रहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब सदस्य खुद प्राचार्य पद की योग्यता नहीं रखते तो उन्हें दस्तावेज जांच कमेटी में कैसे रखा गया। इसके अलावा बिहार छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने भी इस कमेटी के गठन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि इसके...