पाकुड़, नवम्बर 5 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सेंट डॉन बॉस्को स्कूल में द्वितीय अभिभावक-शिक्षक का बैठक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव शंकर दुबे, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा अभिभावक उपस्थित थे। बैठक के दौरान विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन तथा सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों के प्रदर्शन से अवगत कराया तथा उन्हें घर पर अध्ययन वातावरण बेहतर बनाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में विद्यालय और अभिभावकों के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...