संभल, मई 10 -- क्षेत्र के एक कालेज की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने कॉलेज की प्राचार्या पर दुर्व्यवहार, मानसिक उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली चंदौसी में लिखित तहरीर देकर प्राचार्या के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। एनकेबीएजी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनीता उपाध्याय ने बताया कि वह 19 अप्रैल 2025 को प्रमोशन से जुड़ी औपचारिक बातचीत के लिए प्राचार्या के कक्ष में गई थीं। लेकिन बातचीत शुरू होते ही प्राचार्या भड़क गईं और उन्हें चपरासियों से बाहर निकलवाने की धमकी दी। वहीं बाद में भीड़ में अपमानित करने के साथ-साथ बड़े अधिकारियों से अपनी पहचान और प्रमोशन नहीं होने देने की चेतावनी दी। डॉ. उपाध्याय ने आरोप लगाया कि 26 अप्रैल को उन्हें दोबारा कक्ष में बुलाकर फाइल देने स...