चम्पावत, अगस्त 31 -- टनकपुर। टनकपुर राजकीय महाविद्यालय के एक छात्र नेता पर प्राचार्या से अभद्रता करने का आरोप लगा है। शिकायत पर आरोपी छात्र नेता के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी ने छात्र नेता राजेंद्र सिंह राजू पर अभद्रता करने, डराने-धमकाने, राजकीय कार्यों में बाधा डालने और छात्र-छात्राओं को बुलाकर घेराव करने का आरोप लगाया है। 29 अगस्त की इस घटना की शिकायत प्रधानाचार्या ने 30 अगस्त को एसडीएम से की। जिसमें कहा गया कि बजट नहीं होने से फुटबॉल किट की उपलब्धता नहीं कराने के क्रीड़ा समिति का निर्णय लिया गया था। इसके बावजूद राजेंद्र सिंह ने उनके साथ अभद्रता की, डराया-धमकाया और छात्र-छात्राओं के साथ घेराव भी किया। इन हालातों के मद्देनजर प्राचार्या...