रुद्रपुर, जून 26 -- किच्छा, संवाददाता। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप से लापता हुए वृद्ध का शव प्राग फार्म में धान के खेत में पड़ा मिला। मृतक बीते 18 जून से घर से लापता थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गुरुवार दोपहर प्राग फार्म तीसरी मील स्थित धान के खेत में पौध लगाने जा रहे श्रमिकों ने कीचड़ में एक व्यक्ति के शव को देखा। उन्होंने घटना की जानकारी अपने ठेकेदार इब्ने अली को दी। इब्ने अली के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान चंद्रिका पुत्र श्यामसुंदर निवासी बसगर शक्तिफार्म हाल निवासी ट्रांजिट कैंप वार्ड 2 रुद्रपुर के रूप में हुई। चंद्रिका के पुत्र अनिल और बॉबी ने बताया कि उनके पिता 18 जून से लापता थे। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि चंद्रिका को भूलने की बीमारी थी। यहां कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है। म...