भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू स्थित प्राक प्रशिक्षण केंद्र में 31 जुलाई तक नामांकन होगा। इस केंद्र में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इस केंद्र में बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराई जाती है। पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। केंद्र के निदेशक सह विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉ. जगधर मंडल ने बताया कि केंद्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू है। केंद्र में यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंक और रेलवे आदि से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। केंद्र में पढ़ने वाले छात्रों को पाठ्य सामग्री भी निशुल्क दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...