कटिहार, जुलाई 24 -- कटिहार, निज संवाददाता डीएस कॉलेज केंद्र के समन्वयक डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क बीपीएससी ,एसएससी ,बैंकिंग ,पुलिस, रेलवे एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कुशल शिक्षकों द्वारा करने को लेकर नामांकन 31 जुलाई तक किया जाएगा। बताया कि डीएस कॉलेज में 2022 से बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है। डॉ संजीव ने बताया कि साठ-साठ छात्र-छात्राओं का दो बैच 6 माह के लिए आयोजित किया जाता है। ग्रीष्मकालीन सत्र में 31 जुलाई तक नामांकन होगा। नामांकन हेतु बिहार का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। छात्र-छात्रा की अभिभावक की अधिकतम आय Rs.3 लाख सालाना तथा छात्र-छात्रा की आयु सीमा न्यूनतम शैक्षणि...