खगडि़या, फरवरी 17 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि कोशी कॉलेज स्थित संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का शीतकालीन सत्र का शुभारंभ रविवार को समारोहपूर्वक हुआ। प्रेरण सत्र के साथ क्लास शुरू हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खगड़िया जिला के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने स्टूडेंट्स के साथ अपना अनुभव साझा किया। छात्र-छात्राओं के जिज्ञासा एवं उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता के रूप में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पि. वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग मनोज कुमार झा एवं प्रियंका कुमारी उपस्थित होकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कोशी कॉलेज के नव नियुक्त प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ. कपिल देव महतो ने किया। इस अवसर पर कोशी कॉलेज के विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्ष एवं प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र से जुड़े प्रशिक्षक ग...