भभुआ, अगस्त 19 -- भभुआ। शहर के एसभीप कॉलेज के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नए सत्र में बीपीएससी, एसएससी प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई मंगलवार से शुरू कराई गई। उदघाटन बीडीओ सतीश कुमार, अनुमंडल नोडल पदाधिकारी उत्कर्ष, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से सेवानिवृत ओमकारनाथ पटेल ने किया। केंद्र की निदेशक डॉ. सीमा पटेल ने इसमें संचालित होनेवाले कोर्स व डिजिटल कक्षा के बारे में जानकारी दी। इसमें पढ़नेवाले छात्रों को तीन हजार रुपए छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि दी जाती है। कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. सोनल, शिक्षक फूलन चौबे, ओम प्रकाश पटेल, बिंद्रा, विवेक, धर्मेन्द्र, नीतीश, अनूप पटेल, शिवरंजन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...