बोकारो, जुलाई 9 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के बिजुलिया पंचायत सिंदूरपेटी गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर उन्नत योजना के तहत एक वर्ष पूर्व 40 लाख रूपये खर्च करने के बावजूद गांव की बदहाल स्थिति है। पेयजल, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से यहां के ग्रामीण दूर है। दो किलोमीटर दूर से यहां की घनी आबादी पानी ढोने को विवश है। जबकि उन्नत योजना के कार्यो में यहं भारी अनियमितता व घोटाला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पंचायत के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मामलें को पंचायत के मुखिया बासुदेव रजवार ने बोकारो डीसी, बीडीओ सहित अन्य को पत्र देते हुए इसमें जांच के साथ कार्रवाई की मांग की है। लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद गांव की स्थिति जस की तस है। इस ओर जांच के साथ कार्रवाई की जरूरत है। आंदोलन पर उतरने की चेतावनी: पंचायत के ग्रामीणों ने योजना में गड़बड़ी...