बोकारो, दिसम्बर 12 -- जिला आपूर्ति पदाधिकारी बोकारो शालिनी खलको ने गुरूवार को चंदनकियारी प्रखंड सह अंचल परिसर में भवन प्रमंडल विभाग की ओर से गोदाम मरम्मति कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का जांच किया। इस संबंध में डीएसओ ने बताया कि संवेदक को ससमय प्राक्कलन के अनुरूप मरम्मति कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया है। एक सवाल के जमबा में डीसओ ने बताया कि प्रगति ठीक है जहां तक गुणवत्ता की बात है तो उसमें सुधार की जरूरत है और सुधार करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है। प्रखंड सह अंचल परिसर के समीप एक गोदाम बनने के बाद ही जर्जर हो जाने व उपयोग के पूर्व ही क्षतिग्रस्त होने के सवाल पर डीएसओ ने बताया कि अभीतक संज्ञान में नहीं था अब संज्ञान में आया है देखते हैं। गोदाम के पुराने सीट व अन्य सामग्री के रख रखाव के सवाल को डीएसओ ने टाल मटोल जबाब दिया। जैसा कि...