भभुआ, फरवरी 1 -- करवंदिया के ग्रामीणों ने डीएम व बीडीओ से लगाई कार्रेवाई की गुहार बोले जेई, प्राक्कलन के अनुसार निर्माण नहीं होने पर रोका जाएगा भुगतान (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड की पाढ़ी पंचायत के करवंदिया गांव में विद्यालय के सामने वार्ड नंबर 10 में प्राक्कलन की अनदेखी कर नाली निर्माण कराने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम व बीडीओ को आवेदन देकर की है। ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा है कि नीचे सिर्फ ईंट की टुकड़ी बिछाकर उसपर बालू-सीमेंट का पाउडर बनाकर छिड़काव कर खराब ईंट से जोड़ाई की जा रही है। बारिश होने पर नीचे का हिस्सा दब जाएगा, जिससे नाली समय से पहले ध्वस्त हो सकती है। ग्रामीणों हेसामुद्दीन अंसारी, राजू, मरियम बीबी, शहनवाज, तौफिक अहमद खां ने डीएम व बीडीओ को आवेदन दिया है। आवेदन में ग्रामीणों ने करवंदिया गांव में ही दो जगहों पर हुई पीसी...