बागपत, अगस्त 4 -- तेड़ा गांव मे चल रही शिव महापुराण कथा मे बोलते हुए व्यास जी ने कहा की प्रकृति से प्रेम करने वाला शिव के अति निकट होता है क्योंकि भगवान शिव स्वयं प्रकृति की गोद मे रहते है। समस्त संसार मे विचरने वाले पर्वतो पर रहने वाले, प्रकृति के अति निकट भगवान् शंकर और माँ पार्वती बिना किसी वैभव के समस्त जगत का कल्याण करते है। जहाँ सभी देवी देवताओं को वैभव पूर्ण पूजा जाता है वही शिव बेलपत्र, फूल धतूरा जैसे प्राकृतिक चीजो से भी प्रसन्न हो जाते है। कथा मे पवन गोस्वामी, कर्म गिरी महाराज, गजराज, कमला, विमलेश, राकेश, राहुल, सहित श्रद्धालु उयस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...