वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पड़ाव स्थित अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में सोमवार को नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं होम्योपैथी शिविर लगा। उद्घाटन प्रदेश के सेवानिवृत्त अपर महानिदेशक डॉ. वीपी सिंह ने किया। केंद्र की तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम की ओर से लगे शिविर मरीजों की भीड़ उमड़ी। 304 मरीजों को परामर्श दिया गया। दंत चिकित्सा, काइरोप्रेक्टिक, ऑस्टियोपैथी की निःशुल्क सेवा प्रदान की गई तथा बीपी, शुगर, नाड़ी आदि की निःशुल्क जांच की गई। डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. विजय प्रताप, डॉ. दिनेश, डॉ. मीना, डॉ. नितिन अग्रवाल, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. विश्वात्मन रघुवंशी, डॉ. वैभव सिंह, डॉ. मयंक प्रसाद ने परामर्श दिया। सर्वेश्वरी समूह के प्रचार ...