गिरडीह, जनवरी 28 -- डुमरी। झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को गिरिडीह में झारखंड सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर डुमरी प्रखंड के विभिन्न धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों को पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया राजकुमार महतो कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान मंत्री को बताया कि तत्कालीन उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी ने 5 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन मंत्री हफीजुल हसन को पत्र लिखकर ईसरी के राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी धाम, भिखनीडीह में शिवधाम, जामतारा में विश्वकर्मा धाम, कुलगो में शिव धाम, धावाटांड़ में दुर्गाधाम, डुमरी में ठाकुरबाड़ी धाम, इसरी में दुर्गाधाम सहित डुमरी और नावाडीह प्रखंड के 19 धार्मिक स्थलों को विकस...