बगहा, दिसम्बर 29 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नए साल के अवसर पर भिखनाठोरी में पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं । यहां के पहाड़, छोटे छोटे झरने, उजली पहाड़ी , दूर दूर तक चारों तरफ फैली हरियाली सैलानियों का मन मोह लेती है। पंडई नदी के एक तरफ वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट एवं दूसरी तरफ नेपाल के चितवन के जंगलों के बीच स्थित भिखनाठोरी नामक यह जगह प्रकृति से सीधा संवाद करती हुई नजर आती है। प्राकृतिक सुंदरता के कारण ही हर साल बड़ी संख्या में सैलानी नए साल का जश्न मनाने यहां जुटते हैं। इस साल भी अच्छी खासी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है। इसी उम्मीद के साथ भिखनाठोरी के दुकानदार, गेस्ट रूम एवं होटल संचालकों ने तैयारी कर रखी है। दुकानदार सैलानियों के लिए पहले से ही खाद्य सामग्रियों को स्टॉक कर रहे हैं। सैलानियों के आगमन को लेक...