हरिद्वार, जनवरी 28 -- गुरुकुल कांगड़ी विवि के जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं इंडियन एकेडमी ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विवि के कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्राकृतिक सम्पदा का संरक्षण किया जाना महत्वपूर्ण विषय है। जिस दिशा में समविश्वविद्यालय समय-समय पर निरंतर मंथन और प्रयास करता आ रहा है। डॉ. सत्यपाल ने कहा कि इस संगोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे विभिन्न विषय विशेषज्ञ और वैज्ञानिक जो मंथन करेंगे, उससे निकलने वाला अमृत ज्ञान समाज और मानव जाति के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। उत्तराखंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पन्त ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि उत्तराखण्ड में प्राकृतिक सम्पदा का अपार भंडार है। उत्तराखंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्र...